देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कंपनी पर जीएसटी से जुड़े मामले में करीब ₹59 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इंडिगो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि साउथ दिल्ली के अतिरिक्त सीजीएसटी आयुक्त ने वित्त वर्ष 2020-21 से संबंधित मामले में एयरलाइन पर ₹58.74 करोड़ का पेनल्टी ऑर्डर जारी किया है।
एयरलाइन का कहना है कि वह इस आदेश को सही नहीं मानती और इसके खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष चुनौती देगी। इंडिगो ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस जुर्माने का कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।