• Thu. Oct 16th, 2025

ग्रेटर नोएडा: रसगुल्लों में कीड़े और गाय के घी के पैकेट में मिली मिलावट

शहर में मिलावटखोरों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को खाद्य विभाग ने कीड़े मिलने पर 110 किग्रा रसगुल्लों को नष्ट करा दिया। वहीं गाय का घी पैक करने वाली कंपनी से 128 किलो मिलावटी घी जब्त की गई है। विभाग की ओर से रसगुल्लों और घी के साथ कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर लैब में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने दनकौर पनीर भंडार से पनीर का नमूना लिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विशाल गुप्ता, रविंद्र नाथ वर्मा और अमर बहादुर सरोज की टीम ने सेक्टर डेल्टा वन स्थित बाबू रतन मिष्ठान भंडार से कलाकंद का नमूना लिया।

टीम ने मंगलवार देर रात जेवर टोल प्लाजा पर अलीगढ़ की तरफ से आने वाली पनीर और दूध की गाड़ियों की जांच की। मौके से मधु डेयरी मथुरा के दूध के टैंकर से दूध का नमूना लिया। साथ ही पडुआपुरा आगरा की श्री श्याम डेयरी की गाड़ी से पनीर का नमूना लिया गया है। 

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, बिजय बहादुर पटेल व एसके पांडेय की टीम ने नोएडा के सोरखा गांव स्थित दशरथ सिंह की निर्माणशाला पर छापा मारा। यहां सप्लाई के लिए बनाए जा रहे रसगुल्लों का भंडारण मिला। जिसमें कीड़े पड़े थे। मौके पर 110 किग्रा रसगुल्ले नष्ट कराए गए। एक नमूना लेकर जांच को भेजा है।

यहीं पर नीरज बघेल की लड्डू विनिर्माणशाला से बेसन के लड्डू का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व रविंद्र नाथ वर्मा के साथ इकोटेक-3 स्थित  सेरेलैक इंडिया कंपनी पर छापा मारा। 

कंपनी में गाय के घी और दूध पैकिंग व निर्माणशाला है। यहां से दूध और घी का एक-एक नमूना लिया गया। जबकि 128 किग्रा गाय का घी सीज किया गया है। प्रथम दृष्टया घी मिलावटी मिला। साथ ही उस पर निर्माण तिथि आदि अंकित नहीं थी और निर्माण संबंधी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर से।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *