लोकसभा चुनाव को लेकर महोबा में उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान लाखों रूपये की नगदी बरामद की है। उड़नदस्ता टीम ने दिल्ली नम्बर की कार में बैठे दोनो युवकों से जब नगदी को लेकर बात की तो दोनो संतोषजनक जबाब न सके जिसके बाद टीम ने जब्त की रकम को कोषागार में जमाकर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग न केवल सख्ती बरत रहा है बल्कि संवेदनशील स्थानों सहित मुख्य मार्गों और जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यहीं नही जनपद में बंदे उड़नदस्ते भी इस ओर अभियान चलाने ने जुटे हुए है। चुनाव दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए महोबा मुख्यालय में तैनात एफएसटी टीम बी थ्री प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के झलकारी बाई तिराहे पर जब चरखारी की तरफ जा रही कार संख्या डीएल 8 सीएएन 9004 को रोक कर चैक किया तो कार से 4 लाख़ 82 हज़ार रूपए की नगदी बरामद हुई। वाहन में बैठे खरेला थाना क्षेत्र के बराय निवासी कल्याण बरामद पैसे का लेखा-जोखा ना दे सके। इसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी ने बरामद चार लाख 82 हजार रुपए की नगदी को महोबा के ट्रेजरी हाउस कोषागार में जमा कर दिया। बरामद नगदी के साक्ष्य न मिल पाने के कारण रुपए को जमा कराकर जांच की जा रही है।
उड़नदस्ता टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्हें कल्याण नामक व्यक्ति की कार से चार लाख 82 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए हैं । कल्याण ने बताया कि वह जमीन बेचकर आ रहा है लेकिन वह बरामद नकदी से जुड़ा कोई अभिलेख टीम को नहीं दिखा सका। जिसके बाद उसका जब्त पैसा कोषागार में जमा करा दिया है।