‘काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को आदेश पारित किया है। अंतिम सुनवाई रविवार को शुरू हुई थी। जिसके बाद काठमांडू जिला अदालत ने संदीप को रेप मामले में दोषी ठहराया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगली सुनवाई में इस क्रिकेटर की जेल की सजा तय होगी। पाटन उच्च न्यायालय ने दिया था रिहा करने का आदेश
फिलहाल तो संदीप जमानत पर बाहर हैं। 12 जनवरी को पाटन उच्च न्यायालय ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। इसके बाद वह कई जगह लीग क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। ‘काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कोर्ट ने कहा है कि घटना के समय पीड़िता नाबालिग नहीं थी, जैसा कि पहले बताया गया था। बात अगर संदीप के करियर की करें तो ये आईपीएल में भी खेल चुके हैं। जहां उनके नाम 9 मैचों में 13 विकेट हैं। IPL में वो 2018 और 2019 सीजन में दिल्ली की टीम के साथ खेलते नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने 52 टी20 इंटरनेशनल मैच में 98 विकेट लिए हैं। 51 वनडे इंटरनेशनल में संदीप के नाम कुल 112 विकेट हैं।