• Sat. Dec 21st, 2024

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में वांछित और वारण्टी अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना के पर्यवेक्षण व थाना बुढाना पुलिस द्वारा वाँछित चल रहे 01 अर्न्तराज्यीय शराब तस्कर को पंजाब अमृतसर से गिरफ्तार किया गया अर्न्तराज्यीय शराब तस्कर सोनू उर्फ तनवीर बिन्दर सिंह पुत्र गुरविन्दर सिंह निवासी गन्डी बिन्ड थाना सराय अमानतखा जिला तरनतारन पंजाब हाल निवासी 284 ए रंजीत एवेन्यु अमृतसर पंजाब को नियमानुसार दिनांक 01.10.2024 को अनाज मण्डी छवाल से गिरफ्तार किया
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारें में जानकारी की जा रही है
गिरफ्तारी करने वाली टीम में व0उ0नि0 श्री ललित कुमार शर्मा ,उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार (चौकी प्रभारी गढी सखावतपुर)
है0का0 285 नीरज त्यागी ,है0का0 93 संजय कुमार मौजूद रहे

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *