कटारिया ने कहा कि उन्हें पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मामले में बुलाया था। शिवाजी नगर थाना पुलिस के सामने अपनी बात रखी है। उन्हें पता चला कि उनके माफी मांगने का वीडियो दूसरा पक्ष मांग रहा है। कटारिया ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, जांच अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही और अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बीते 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय कमान सराय में एक कार्यक्रम था। इसमें पीएल कटारिया से सांसद कुमारी सैलजा के फोटो को लेकर सवाल उठाया था। उनका आरोप था कि कुमारी सैलजा की फोटो को हटा दिया गया।
हालांकि, कांग्रेस जिला प्रधान पंकज डावर ने पीएल कटारिया के दावे को नकारते हुए कहा था कि सभी नेताओं को फोटो लगी हुई है। दूसरी जिला कांग्रेस कमेटी ने 31 दिसंबर को पीएल कटारिया को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद पीएल कटारिया ने एक वीडियो जारी कर शहरी जिलाध्यक्ष पंकज डाबर पर गंभीर आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पीएल कटारिया ने कहा कि कई दलित संगठन पंकज डावर से नाराज और आक्रोशित हैं। संगठनों से जुड़े लोग पंकज डावर के घर का पता पूछ रहे हैं। इस पर जिला प्रधान पंकज ने वायरल वीडियो की शिकायत पुलिस में दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

