IPL 2024 में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। इस नतीजे से हैदराबाद ने टॉप-4 में एंट्री कर ली, वहीं राजस्थान अब भी टॉप पर कायम है।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। राजस्थान ने जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम चौथे नंबर पर पहुंची, इससे पहले हैदराबाद पांचवें नंबर पर था।राजस्थान रॉयल्स को 10 मैचों में दूसरी ही हार मिली, टीम 8 जीत से 16 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए 4 मैचों में महज एक ही जीत चाहिए।
17 वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा। मुंबई के 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से महज 6 पॉइंट्स हैं और टीम 9वें नंबर पर है। आज अगर टीम हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी। जीतने पर टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। मुंबई को प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने ही होंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। मुंबई को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में अपनी सिचुएशन मजबूत कर लेगी। हारने पर भी टीम बेहतर रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर ही रहेगी।