Report By : Rishabh Singh, ICN Network
इंडियन प्रीमियर लीग में लीग स्टेज के 56 मैच खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया। इस नतीजे से दिल्ली ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा। दूसरी ओर राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है।
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी।
राजस्थान को 11 मैचों में तीसरी ही हार मिली, टीम 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक जीत चाहिए।
दिल्ली के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 पॉइंट्स हो गए, टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई। उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे, साथ ही अपना रन रेट टॉप-4 टीमों से बेहतर भी रखना होगा।
17 वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। हैदराबाद के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं, लखनऊ से बेहतर रन रेट के कारण टीम चौथे नंबर पर है। लखनऊ को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
लखनऊ से हारने पर SRH पांचवें नंबर पर खिसक जाएगी। इसके बाद उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी 2 मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।
लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं, खराब रन रेट के कारण टीम 5वें नंबर पर है। हैदराबाद को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम पांचवें नंबर पर ही रहेगी, यहां से उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने के साथ बाकी नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।