• Sun. Dec 22nd, 2024

IPL 2024 : RCB की लगातार तीसरी जीत,प्लेआफ की उम्मीदें जिंदा,गुजरात के लिए हार बनी मुसीबत

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 52 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया। इस जीत से बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। स्वप्निल सिंह ने राशिद खान के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

फाफ की फिफ्टी; सिराज, वैशाख और दयाल 2-2 विकेट

GT से राहुल तेवतिया 35, डेविड मिलर 30 और शाहरुख खान 37 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने 18 रन बनाए। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाख और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए।

RCB से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 बॉल पर 64 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 27 बॉल पर 42 रन बनाए। दोनों ने 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गुजरात से जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि नूर अहमद को 2 सफलताएं मिलीं।

पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट पर 23 रन ही बनाए। टीम ने पावरप्ले में सीजन का सबसे छोटा स्कोर रहा। यह पावरप्ले में गुजरात का भी लोएस्ट स्कोर रहा।

23 पर 3 विकेट गंवाने के बाद शाहरुख खान ने डेविड मिलर के साथ मिलकर गुजरात की पारी संभाली। दोनों ने 37 बॉल पर 61 रनों की साझेदारी की। बाद में राहुल तेवतिया ने राशिद खान के साथ 29 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप की। रन चेज में बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ 35 बॉल पर 92 रन की साझेदारी की। फाफ ने 23 बॉल पर 64 रन बनाए। ओपनिंग साझेदारी के बाद 25 रन बनाने में 6 विकेट गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने 18 बॉल पर 35 रन की साझेदारी करके टीम को 4 विकेट की जीत दिला दी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *