• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा में Krishna Janmashtami के उपलक्ष्य में इस्कॉन द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

इस्कॉन द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजनइस्कॉन द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
Krishna Janmashtami: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन नोएडा द्वारा रविवार को एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा सायं 4 बजे सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से शुरू होकर अट्टा मार्केट, सब मॉल, डीएम चौक, स्पाइस मॉल और एडोब चौक से होते हुए सायं 6:30 बजे इस्कॉन नोएडा मंदिर पहुंची।

शोभा यात्रा में भक्तों के विभिन्न समूहों ने हरिनाम संकीर्तन और नृत्य के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्तों का जोश और भक्ति भाव देखते ही बनता था, मानो इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण स्वयं प्रकट होने वाले हों। राधा-कृष्ण और कृष्ण-बलराम की आकर्षक झांकियां यात्रा का मुख्य केंद्र रहीं। राहगीरों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों के साथ उत्साह से तस्वीरें खींचीं। पूरे मार्ग में भक्तों को हलवा प्रसाद और इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद द्वारा रचित आध्यात्मिक ग्रंथों का वितरण किया गया।

मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। पुलिस प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से यात्रा सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। सायं 6:30 बजे शोभा यात्रा इस्कॉन नोएडा मंदिर पहुंची, जहां सभी भक्तों को रात्रि भोजन के रूप में प्रसाद वितरित किया गया। इस शोभा यात्रा में लगभग 2500 भक्तों ने हिस्सा लिया।

इस्कॉन नोएडा के सह-अध्यक्ष श्रीमन वंशीधर दास और श्रीमन वेदान्त चैतन्य दास ने बताया कि यह आयोजन शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीमन बुद्धिमंता दास ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)