Report By : ICN Network TANYA VERMA kanpur (UP)
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत के लिए इरफान सोलंकी के अधिवक्ता ने एमपी एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि इरफान सोलंकी को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अनुमति दी जाए। जिससे वह होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट का प्रयोग कर सके।
फरवरी 27 तारीख को राज्यसभा के चुनाव होने हैं। इरफान सोलंकी वर्तमान में सीसामऊ विधानसभा से विधायक है।आगजनी समेत कई अन्य मामलों में महाराज जेल में बंद है।सोमवार इरफान के अधिवक्ता आसिफ खान ने एमपी एमएलए कोर्ट में एक याचिक दायर की है। जिसमे उन्होंने विधायक इरफान सोलंकी की जमानत की मांग की है। उन्होंने कोर्ट में दिए गए आवेदन में लिखा है कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के रिक्त हुए स्थान के लिए निर्वाचन करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।जिसमें संसद के तीनों अंगों में राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा में संसद द्वारा बनाए गए कानून में राज्यसभा के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत के नागरिकों द्वारा चुने जाने वाले विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य के माध्यम से नागरिक राज्यसभा की सदस्यों को चुनती है। जिसमें नागरिकों को कानून बनाने में अप्रत्यक्ष रूप से योगदान होता है। उन्होंने कहा कि हाल में ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा के सदस्य हेमंत सोरेन को विधानसभा कार्यवाही में भाग लेने हेतु पुलिस कस्टडी में विधानसभा लाया गया था। हेमंत सोरेन द्वारा भारतीय संविधान द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार का प्रयोग किया ,उन्होंने कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधित्व करता है। इस पूरे मामले में आज कोर्ट सुनवाई होगी।