• Mon. Jun 5th, 2023

Jaipur : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दो लोगों ने किया किशोरियों का अपहरण…

जयपुर। इस सोशल मीडिया और ऑनलाइन के ज़माने में हमें लाइफ जितनी एडवांस्ड और फ़ास्ट लगने लगी है उसके क्या ही कहने। मगर इसके अलावा सोशल मीडिया के  ऐसे परिणाम भी सामने आते हैं जो किसी भयंकर सपने से काम नहीं होते ऐसा ही कुछ मामला जयपुर में सामने आया  है। थाना प्रभारी दिलीप सोनी ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों ने किशोरियों से सबसे पहले सोशल मीडिया से दोस्ती बड़ाई और जब दोस्ती भरोसे में बदल गई तब उसके बाद उन्होंने किशोरियों  को मिलने बुलाया और  उनका अपहरण कर दिल्ली व यूपी में ले गए। पुलिस ने दोनों किशोरियों को दस्तयाब कर लियाा आपको बतादें आरोपी राजभर पहले से ही शादीशुदा भी  है। आरोपी बच्चे लला राजभर गाजीपुर यूपी हाल सिक्योरिटी गार्ड कुरूक्षेत्र हरियाणा व अमन खान दादरी गौतम बुद्ध नगर यूपी के रहने वाले है।दोनों युवकों ने ऑनलाइन एप के माध्यम से किशोरियों से संपर्क किया था। दोनों किशोरी घर से दोस्तों के घर पर पढ़ाई की कहकर गई थी। इसके बाद किरण पथ से ऑटो में बैठ कर सिंधी कैंप पहुंची, यहां से सीधे दिल्ली चली गई। मुंबई से लापता युवती सिंधी कैप पर मिली: इधर, सिंधी कैंप पुलिस को मुंबई से सात दिन से लापता हुई युवती बस स्टैंड पर मिली। पुलिस ने 18 वर्षीय युवती अनामिका को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। थाना प्रभारी जयमल सिंह ने बताया कि युवती के एक हफ्ते पहले युवती के मामा ने मुबई में लापता होने की रिपोर्ट दी थी।

India Core News, Jaipur

admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *