Report By : ICN Network (Political News)
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं वो हमारे साथ हैं। जयंत पढ़े लिखे हैं। किसानों की राजनीति करते हैं। वो राजनीति को समझते हैं और मुझे उम्मीद है कि वो किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे। सपा मुखिया ने आगे कहा कि जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए नेता हैं, वे राजनीति को समझते हैं, मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे।
वहीं दूसरी तरफ जयंत चौधरी को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि जैसे तालमेल बैठा हुआ था, ऐसे में अगर ये तालमेल बिगड़ता है तो इसकी कोई बहुत बड़ी वजह हो सकती है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "… जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए, वे राजनीति को समझते हैं, मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे।" pic.twitter.com/SAGzgbeG5D
— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) February 7, 2024
बताते चले कि इससे पहले सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा था कि RLD की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। RLD हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ ही रहेगी। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और BJP को हराएंगे।