• Wed. Mar 26th, 2025

ग्रेटर नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर एयरपोर्ट के आसपास अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। किशोरपुर और रामनेर गांवों में अवैध कब्जों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया।

इस अभियान का नेतृत्व यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने किया, जिनके निर्देश पर ओएसडी लैंड, एसडीएम और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। योगी सरकार न्यू नोएडा के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन भूमाफिया बेखौफ होकर अवैध निर्माण कर रहे हैं। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, कुछ भूमाफिया जेवर एयरपोर्ट परियोजना में अधिग्रहित होने वाली जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। प्रशासन को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि ये भूमाफिया किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं और मुआवजे की रकम में हेरफेर कर रहे हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया और भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ बुलडोजर चलाया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कई भूमाफिया किसानों की जमीन पर अवैध निर्माण करके उन्हें औने-पौने दामों में बेचने की फिराक में थे। इसके अलावा, कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से जमीन पर अनधिकृत ढांचे खड़े किए जा रहे थे, जिससे भविष्य में कानूनी विवाद की स्थिति पैदा हो सकती थी।

इस अभियान में यमुना अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम एयरपोर्ट, एसडीएम जेवर और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी शामिल रहे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि किसी ने एयरपोर्ट परियोजना से जुड़ी अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने साफ तौर पर कहा कि जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। प्रशासन अब इस इलाके पर कड़ी नजर बनाए रखेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, जिससे कई भूमाफिया अंडरग्राउंड हो गए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *