Report By : ICN Network
आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जेवर पहुंचकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा तैयार की जा रही 8 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस रोड का निर्माण जेवर एयरपोर्ट के लिए किया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी जेवर, अभय कुमार सिंह ने एयरपोर्ट के लिए तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड के कार्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने गहन निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत और उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इस परियोजना के किसी भी कार्य में कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा किया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, NHAI के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।