• Mon. Aug 18th, 2025

झुंझुनूं: RAC कांस्टेबल की हैवानियत, पत्नी-बेटे पर तलवार से हमला, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

RAC कांस्टेबल की हैवानियत, पत्नी-बेटे पर तलवार से हमलाRAC कांस्टेबल की हैवानियत, पत्नी-बेटे पर तलवार से हमला
झुंझुनूं,: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के इंडाली गांव में सोमवार तड़के दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (RAC) के कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी कविता और छह साल के बेटे पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में कविता की दो अंगुलियां कट गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि बेटे की गर्दन पर गहरे जख्म आए। इसके बाद राजकुमार ने रतन शहर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सुबह करीब 4:30 बजे किसान कॉलोनी के किराए के मकान में हुई। पति-पत्नी के बीच तीखी कहासुनी के बाद गुस्से में राजकुमार ने तलवार से हमला किया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। कविता को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया गया। सुबह की इस घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई, और इंडाली गांव व कविता के मायके में मातम छा गया।

पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमार ने दो दिन पहले ही इंडाली से तलवार लाकर घर में छिपाई थी, जिससे लगता है कि उसने हमले की साजिश पहले से रची थी। परिजनों के अनुसार, राजकुमार 16 अगस्त को RAC ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन लौटते ही पत्नी के साथ विवाद बढ़ गया। पिछले पांच साल से दोनों के बीच तनाव चल रहा था, और तलाक का मामला कोर्ट में था। 20 अगस्त को तलाक की सुनवाई होनी थी। पुलिस का मानना है कि यही तनाव राजकुमार के हिंसक कदम की वजह बना।

हमले के बाद राजकुमार घर से भागकर रतन शहर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से तलवार बरामद की। शुरुआती जांच में गृह क्लेश और तलाक का दबाव इस वारदात की मुख्य वजह सामने आए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *