Report By : ICN Network
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले के पहले दिन का अधिकांश हिस्सा इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट के नाम रहा। वह अपनी पहचान के अनुरूप तकनीकी और धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए एक और बड़ी पारी की ओर बढ़े और अपने करियर का 37वां टेस्ट शतक लगाने से महज एक रन दूर रह गए।
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 251 रन बना लिए थे। रूट 99* पर नाबाद हैं और उनका साथ दे रहे हैं कप्तान बेन स्टोक्स, जो फिलहाल 39 रन पर खेल रहे हैं।
जहाँ इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने संयमित खेल दिखाया, वहीं भारतीय गेंदबाज़ों ने ‘बैज़बॉल’ शैली पर अंकुश लगाते हुए दिनभर अनुशासित गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड को सिर्फ 3.02 की रन रेट से रन बनाने दिए।
जो रूट अब राहुल द्रविड़ के टेस्ट रन रिकॉर्ड को पार करने से बस एक रन दूर हैं, जिससे यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास में और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाला है।