• Fri. Aug 29th, 2025

नोएडा: नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक

नोएडा। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबन्धक, जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल तथा एजी इन्वायरो इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक टीटू वर्गिस शामिल हुए।बैठक में एनईए अध्यक्ष ने अवगत कराया कि औद्यौगिक इकाइयों से एजी इन्वायरो इंफ्रा द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियां नियमित रूप से नहीं आती हैं। इस कारण इकाइयों में कूडे़ के ढेर लग जाते हैं जबकि उद्यमियों द्वारा समय पर यूजर चार्जेज प्रदान किया जा रहा है।

इस पर नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबन्धक, जन स्वास्थ्य एसपी सिंह ने अवगत कराया कि ग्रेटर नोएडा एवं अस्तौली में सालिड वेस्ट का प्लांट लगाया जा रहा है तथा एजी इन्वायरो इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रालि के अधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।एजी इन्वायरो के निदेशक टीटू वर्गिस तथा प्रबंधक सुवेंदु ने कहा कि बरसात के कारण दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं। गाड़ियां डंपिग ग्राउंड में फंस जाती हैं। उन्होंने बताया कि वह कूड़ा कलेक्शन करने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे। वहीं, आगामी 10 सितंबर तक समस्या का समाधान कर देंगे।

इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, अजय सरीन, कोषाध्यक्ष एससी जैन, सह. कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सचिव कमल कुमार, राहुल नैय्यर, राजन खुराना के साथ-साथ इंदरपाल खांडपुर उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *