Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले वीकेंड (4 दिनों में) वर्ल्ड वाइड 555 करोड़ रुपए कमा लिए है। वहीं देशभर में इसने अब तक टोटल 309 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
अब ‘कल्कि’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में 350 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘हनु मान’ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ 337.2 करोड़ कमाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म ने इंडिया में चौथे दिन 85 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 309 करोड़ रुपए हो चुका है।
हिंदी भाषा में फिल्म ने 4 दिनों में 115 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने ओपनिंग डे (गुरुवार को) पर 23 करोड़, शुक्रवार को 24 करोड़ और शनिवार को 28 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं रविवार को इसने हिंदी में 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
ये रिकॉर्ड फिल्म ने बनाए ..
2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म।
ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म।
नॉर्थ अमेरिका में फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म।
कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई की