• Wed. Jan 28th, 2026

Bilkis Bano Case पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत, बताई ये वजह…

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

इन दिनों बिलकिस बानो केस का मामला राजनीति के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में बिलकिस बानो के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दोषियों को एक बार फिर से जेल में डालने का आदेश दे दिया है। इसी बीच कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि वो इस पूरे मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहती हैं। दरअसल, ट्विटर यानी X पर एक यूजर ने कंगना रनौत से सवाल किया था, ‘डियर कंगना मैम, नारी सशक्तिकरण को लेकर आपका पैशन बहुत प्रोत्साहित करने वाला है। क्या आप एक पावरफुल फिल्म के जरिए बिलकिस बानो की कहानी बताने में दिलचस्पी रखती हैं। क्या आप ये बिलकिस बानो, फेमिनिज्म या कम से कम इंसानियत के नाते करोगे?

यूजर्स की कमेंट का कंगना ने दिया जवाब
यूजर्स की कमेंट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि वो बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि वो लंबे वक्त से ऐसी फिल्म बनाना चाहती हैं। पिछले तीन सालों से वो इसपर रिसर्च कर रही हैं और इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। कंगना का कहना ये भी है कि किसी भी टॉप स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट न मिलने की वजह से वो इस फिल्म को नहीं बना पाई हैं।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा
‘मैं वो कहानी बनाना चाहती हूं. मेरे पास स्क्रिप्ट भी तैयार है. मैंने इसपर तीन साल तक रिसर्च और काम किया है। लेकिन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और दूसरे स्टूडियोज कि उनकी गाइडलाइन्स क्लियर हैं कि वो ऐसी राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं करते हैं’। ‘जियो सिनेमा ने उन्हें कहा कि कंगना सरकार को सपोर्ट करती हैं इसलिए वो उनके साथ काम नहीं करते, और जी फिलहाल मर्जर से गुजर रहा है. मेरे पास ऑप्शन बचे ही कहां?’

By Icndesk