Report By : ICN Network
कन्नौज। पं. चंद्रबली एंड संस पर आयकर विभाग की जांच चौथे दिन करीब 80 घंटे बाद समाप्त हो गई। सुबह सभी टीमें रवाना हो गईं, जबकि एक टीम दोपहर बाद तक आशा ग्रुप से जुड़े एक सदस्य के यहां जांच में जुटी रही। बाद में यह टीम भी वहां से निकल गई। जांच खत्म होने के बावजूद अधिकारियों ने कैश या किसी अन्य बरामदगी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की। हालांकि, कुछ दस्तावेज अपने साथ ले जाने की पुष्टि की गई।
आयकर विभाग ने बुधवार को एसएनके पान मसाला समूह और उससे जुड़े सप्लायर्स के विभिन्न ठिकानों पर देशव्यापी छापेमारी की थी। इसी कार्रवाई की जद में समूह को इत्र-कंपाउंड सप्लाई करने वाली पं. चंद्रबली एंड संस फर्म भी आ गई। सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की टीमों ने समूह के घर, कारखानों, कोल्ड स्टोरेज, होटल और स्कूलों समेत कई परिसरों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई आयकर गड़बड़ी और काले धन के संदेह के आधार पर की गई थी।
जांच के दौरान पता चला कि एसएनके समूह ने बोगस फर्मों और एलएलपी के जरिए काली कमाई को सफेद किया। साथ ही, नोएडा, दिल्ली और कानपुर में प्लॉट, फैक्ट्री आदि खरीदने या बनाने के सुराग भी मिले। इसी आधार पर जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया। शनिवार सुबह तक ज्यादातर स्थानों पर कार्रवाई पूरी कर अधिकारी टीमों के साथ रवाना हो गए, हालांकि एक टीम अब भी आवासीय परिसर में रुकी रही।
सूत्रों के अनुसार, आशा ग्रुप से जुड़े एक सदस्य के ठिकाने पर जांच पूरी नहीं हुई थी, जिसे दोपहर बाद खत्म कर टीम वहां से रवाना हो गई। जब एक टीम सदस्य से बरामद कैश या अन्य संपत्तियों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले जाने की पुष्टि की गई। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि टीम ने नगदी बरामद कर उसे एसबीआई की मुख्य शाखा में जमा कराया है।