• Sat. Jan 11th, 2025

Kanpur Audio Case: इंटीरियर डेकोरेटर धीरज चड्ढा पर शराब की लत, BJP ने प्रतिक्रिया दी

Report By : ICN Network
नसीम सोलंकी बोलीं कि  पहली बार जब धीरज चड्ढा ने फोन किया तो सिरफिरा, पागल सोच कर नजरअंदाज कर दिया था। इसी वजह से कोई कार्रवाई नहीं की। इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी की तो सब्र का बांध टूट गया

कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने और फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले धीरज चड्ढा को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, जो पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर है, को स्वरूपनगर पुलिस ने कल्याणपुर के विनायकपुर स्थित एक घर से पकड़ा। पुलिस पूछताछ के बाद चड्ढा को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांच में यह बात सामने आई है कि धीरज को शराब की लत है

गुरुवार को सपा विधायक और धीरज चड्ढा के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें धीरज ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे पहले विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी दोनों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बार सपा नेताओं की तहरीर पर स्वरूपनगर थाने में धीरज के खिलाफ मानहानि और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई

भाजपा पदाधिकारियों ने आरोपी के पार्टी से किसी भी संबंध से इनकार किया है। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रवक्ता पद होने की बात को भी खारिज किया गया। भाजपा के वर्तमान उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे और अन्य नेताओं ने कहा कि धीरज का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि वह जनप्रतिनिधि हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार असहनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरज पागल और खतरनाक व्यक्ति है, जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। विधायक ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने का आरोप लगाया और मांग की कि गंभीर धाराएं लगाई जाएं

सपा के कैंट विधायक हाजी हसन रूमी ने भी धीरज के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की मांग की और कहा कि इस मामले को विधानसभा सदन में उठाया जाएगा। पार्टी ने सरकार का ध्यान आकर्षित कर भविष्य में महिला जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *