न्यू कानपुर सिटी के विकास को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने बड़ा कदम उठाया है। अब केडीए में 80 नए गांव शामिल किए जा रहे हैं, जिससे यहां के बुनियादी ढांचे और आवासीय सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह नया शहर आधुनिक और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें विश्वस्तरीय सड़कें, फ्लाईओवर, और अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल होंगी
केडीए में इन गांवों को जोड़ने के बाद 20588 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण की सीमा में आ गई है। यहां के लिए हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड जैसे क्षेत्रों में आधुनिक योजनाओं को लाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत 153 हेक्टेयर जमीन में करीब 1500 प्लॉट विकसित किए जाएंगे, जिन पर बिल्डर फ्लैट्स का निर्माण करेंगे। साथ ही चकेरी क्षेत्र में एयरो सिटी योजना के तहत 500 प्लॉट्स के लिए आवेदन मांगे जाएंगे
इस योजना के तहत कानपुर के आउटर एरिया में विश्वस्तरीय आवासीय सुविधाएं, शिक्षा केंद्र, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, मनोरंजन स्थल, और खेल परिसरों का निर्माण होगा। यह शहर स्वच्छता और हरियाली पर भी केंद्रित रहेगा
न्यू कानपुर सिटी की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत केडीए गांवों में अपनी नई प्लानिंग लागू करेगा, जिससे निवासियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। 2025 तक न्यू कानपुर सिटी का शुभारंभ प्रस्तावित है