कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अपनी आवासीय योजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। केडीए ने अब तक 6.65 अरब रुपये की जमीन चिह्नित की है जिस पर किसानों ने मुआवजा लेने के बाद भी कब्जा कर रखा है। केडीए इन जमीनों के दाखिल खारिज को निरस्त कराकर अपने नाम दर्ज करा रहा है कानपुर में केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) आवासीय योजना लाने के लिए अपनी जमीनों की खोज में जुटा हुआ है। हालांकि, जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने के बावजूद कई स्थानों पर किसान जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और दस्तावेजों में अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। इस पर जांच के दौरान केडीए ने अब तक 6.65 अरब रुपये की भूमि चिह्नित की है और किसानों के नाम दाखिल खारिज कराकर खुद अपना नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करवा रहा है
