• Tue. Mar 11th, 2025

कानपुर: योगी सरकार इस वर्ष मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 14 सौ गरीब परिवारों को घर प्रदान करेगी

Byadmin

Oct 5, 2024
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत योगी सरकार ने कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1400 गरीब परिवारों को आवास प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह जानकारी जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित ने दी

कानपुर नगर में कुल दस विकास खंड हैं, और इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के 883 और अनुसूचित जाति के 517 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है। विभिन्न विकास खंडों के अंतर्गत आवास वितरण की योजना कुछ इस प्रकार है: विकास खंड भीतर में सामान्य वर्ग के 236 और अनुसूचित जाति के 152 परिवारों को कुल 388 आवास दिए जाएंगे। बिल्हौर में सामान्य वर्ग के 21 और अनुसूचित जाति के 32 परिवारों को मिलाकर 43 आवास दिए जाएंगे। चौबेपुर विकासखंड में सामान्य और अनुसूचित वर्ग के 26-26 परिवारों को 52 आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

घाटमपुर में 148 सामान्य और 84 अनुसूचित जाति के परिवारों को मिलाकर कुल 232 आवास दिए जाएंगे। ककवन विकासखंड में 38 सामान्य और 26 अनुसूचित जाति के परिवारों को 64 आवास मिलेंगे। कल्याणपुर में सामान्य वर्ग के 5 और अनुसूचित जाति के 13 परिवारों को कुल 18 आवास दिए जाएंगे। पतारा में 132 सामान्य और 88 अनुसूचित जाति के परिवारों को 220 आवास दिए जाएंगे। सरसौल में सामान्य वर्ग के 203 और अनुसूचित जाति के 45 परिवारों को आवास उपलब्ध होगा। शिवराजपुर में 49 सामान्य और 42 अनुसूचित जाति के लिए 91 आवास का लक्ष्य रखा गया है। विधनू में सामान्य वर्ग के 25 और अनुसूचित जाति के 19 परिवारों को आवास दिए जाएंगे। इस प्रकार, योगी सरकार की इस योजना से कई गरीब परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *