• Tue. Jan 21st, 2025

कानपुर में फिल्म निर्माता की फैक्ट्री पर भू-माफियाओं की नजर, पुलिस ने 12 लोगों पर दर्ज किया केस

Report By : ICN Network
कानपुर में भू-माफियाओं ने फिल्म निर्माता की लेदर फैक्ट्री पर जाली कागजात के आधार पर कब्जा करने की कोशिश की. इस मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है

कानपुर में भू-माफियाओं का आतंक: फिल्म निर्माता की लेदर फैक्ट्री पर कब्जा करने की कोशिश

कानपुर में इन दिनों जमीन पर कब्जा करने के कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां भू-माफिया सरकारी और खाली पड़ी जमीनों पर कब्जा करने की फिराक में हैं। इनमें 1000 करोड़ रुपए की नजूल की भूमि से लेकर 500 करोड़ रुपए की जमीन तक शामिल हैं। एपी फैनी कंपाउंड की जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने ताबड़तोड़ जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई कर रहे हैं। इस बीच, भूमाफियाओं का अगला निशाना फिल्म निर्माता इरशाद आलम की लेदर फैक्ट्री बन गई है, जिस पर करीब डेढ़ दर्जन भू-माफियाओं ने कब्जा करने की कोशिश की

इरशाद आलम की लेदर फैक्ट्री पर कब्जा करने की कोशिश

इरशाद आलम, जो पहले फिल्मों के निर्माता थे, अब कानपुर के जाजमऊ में एक चमड़ा फैक्ट्री चला रहे हैं। आरोप है कि भू-माफियाओं ने उनके रिश्तेदार की मदद से फैक्ट्री के कागजात चुराए और अब उस पर कब्जा करने की साजिश रची। इरशाद आलम ने बताया कि करीब तीन दर्जन अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने उनके फैक्ट्री के दरवाजे तोड़ दिए और फैक्ट्री के दस्तावेजों को चुरा लिया। इसके बाद उन कागजातों के आधार पर नकली दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की योजना बनाई।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

फिल्म निर्माता इरशाद आलम ने इस मामले की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दी, जिन्होंने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि भूमाफियाओं को सजा मिल सके और इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *