• Sun. Aug 24th, 2025

Kanpur News: महाभारत के ‘महाराज शांतनु’ की जमीन पर कब्जा, DM से की अपील… पिता की अंतिम इच्छा पूरी करनी है

महाभारत के 'महाराज शांतनु' की जमीन पर कब्जामहाभारत के 'महाराज शांतनु' की जमीन पर कब्जा
Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। कानपुर में लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत के महाराज शांतनु की पैतृक जमीन पर कब्जा हो गया। गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला। महाराज शांतनु का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजय शुक्ला उर्फ ऋषभ अपनी फरियाद लेकर डीएम के समक्ष पेश हुए। शाही किरदार निभाने वाले अभिनेता ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा हो रहा है। उन्होंने डीएम से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई।

कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम को फौरन जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गुजैला गांव निवासी संजय शुक्ला वर्तमान में मुंबई के जागेश्वरी पश्चिम में रह रहे हैं। उन्होंने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्याम नारायण शुक्ला उर्सला अस्पताल में सर्जन थे। उन्होंने 1969 में देहली सुजानपुर में एक भूखंड खरीदा था। उनकी इच्छा थी कि गरीबों के लिए एक अस्पताल बनाया जाए, लेकिन असमय उनका निधन हो जाने के कारण यह सपना अधूरा रह गया। अब वह अपने भाई के साथ मिलकर उनकी इच्छा पूरी करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि मुंबई में रहने की वजह से कानपुर आना-जाना बहुत कम हो पाता था। पिछले दिनों जब कानपुर आए तो कुछ लोगों ने उन्हें अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करने से रोक दिया। इसके साथ ही वापस जाने और निर्माण कार्य नहीं कराने की धमकी देने लगे।

भूखंड पर मौजूद लोगों ने जमीन पर अपना कब्जा बताते हुए वापस जाने का दबाव बनाने लगे। संजय शुक्ला ने बताया कि वहां का नजारा देखकर वह परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि पिता की स्मृति में गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं, इसलिए जमीन उनके लिए बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत सुनने के बाद एसडीएम सदर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *