• Tue. Mar 11th, 2025

कानपुर पुलिस का कड़ा फैसला: अपराधियों को नंगे पैर परेड में माफी माँगने पर मजबूर किया गया

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश : कानपुर में हाल के दिनों में अपराधियों का आत्मविश्वास आसमान छू रहा था। उन्हें यह महसूस हो रहा था कि वे कुछ भी कर सकते हैं और जनता तथा प्रशासन चुपचाप पीछे बैठेंगे। लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया कि अपराध करते हुए यदि वे पीछे नहीं हटते तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। इसी सोच को उजागर करते हुए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर सार्वजनिक परेड करवाते हुए उन्हें माफी माँगने का मौका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसे का विवरण:
कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र के तिवारीपुर में रहने वाले राहुल कुमार और उनके मित्र मयंक शनिवार को एक चाय की दुकान पर बैठे थे। दोनों बातचीत में मग्न थे कि अचानक कुछ युवकों का समूह वहां आ पहुँचा। इन युवकों ने राहुल का कॉलर पकड़कर उस पर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब मयंक ने बीच बचाव का प्रयास किया, तो आरोपियों ने जोरदार हमला कर दिया। राहुल का कहना है कि एक युवक ने तो उसके मुंह में तमंचा डाल दिया, उसे धक्का देकर गिरा दिया और बेरहमी से पीटने लगा। तमंचा से मुंह और सिर पर कई वार किए गए, यहां तक कि काटे से फायर करके हत्या का भी प्रयास किया गया। इस दौरान शोर मचने पर सभी आरोपी वहां से भाग गए।

कानूनी कार्यवाही:
राहुल ने रविवार दोपहर जाजमऊ थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हमलावरों में से एक का नाम विशाल निषाद था, जो अपने साथियों को ‘चीची’ कहकर पुकार रहा था और जिसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। जब दोनों ने जोर से शोर मचाया, तो हमलावर धमकी देते हुए वहाँ से भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई:
फौरन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और चाय की दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। पूछताछ के दौरान दो आरोपियों की पहचान विशाल निषाद और अर्जुन उर्फ अरमान के रूप में हुई। कुछ ही घंटों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शहर में भय के माहौल को दूर करने के लिए पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को नंगे पैर सड़कों पर परेड करवाई। परेड के दौरान आरोपियों ने माफी माँगते हुए कहा कि वे आगे कभी बदमाशी नहीं करेंगे और न ही गोली चलाएंगे। पुलिस के अनुसार, इन दोनों को जेल भेज दिया गया है और अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है।

आगे की कार्रवाई:
चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि पीड़िता ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में हमलावरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और वारदात में शामिल अन्य युवकों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर कड़ी सजा सुनाई जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *