• Mon. Dec 23rd, 2024

कानपुर, यूपी में इजरायल की मशीन का झांसा देकर बुजुर्गों से 35 करोड़ रुपये की ठगी की गई

कानपुर, यूपी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दंपती ने बुजुर्गों को युवा दिखाने के नाम पर 35 करोड़ रुपये की ठगी की है। 65 वर्षीय दंपती, राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि, ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल से एक मशीन मंगवाई है जो ऑक्सीजन थेरपी के जरिए उन्हें 25 साल का दिखाएगी। हालांकि, जांच में पता चला कि यह मशीन इजरायल से नहीं, बल्कि कानपुर में ही बनाई जा रही थी।

इस दंपती ने 40 लाख रुपये में एक इंजीनियर के साथ मशीन बनाने की डील की थी, जिसने बताया कि इसे बनाने में उसे छह महीने लगे। पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए एक आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की है, और दंपती के जिम और उनकी संस्था “रिवाईवल वर्ल्ड” को सील कर दिया गया है।

शिकायतों की शुरुआत तब हुई जब रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद और भी लोग सामने आए। दंपती की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन अब उनकी धोखाधड़ी की सच्चाई सामने आ चुकी है।

इंजीनियर ने बताया कि दंपती ने उसे एक हाईपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी मशीन के फोटो और वीडियो भी दिखाए थे, लेकिन अंततः यह स्पष्ट हो गया कि उन्होंने लोगों से पैसे लेकर उन्हें झांसा दिया। अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *