नवाबगंज क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया था कि दिलीप सिंह ने दोस्ती के बहाने उसे कलक्टरगंज के एक होटल में बुलाया। वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद दिलीप ने युवती को ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक शोषण किया। नवंबर 2024 में पीड़िता की शिकायत पर कलक्टरगंज थाने में दिलीप के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था फेसबुक लाइव और पुलिस की कार्रवाई
सोमवार को दिलीप सिंह ने फेसबुक लाइव में कहा कि वह षड्यंत्र से परेशान है और चार लोगों ने उसे फंसाया है। उसने शाम 4 बजे गोविंद नगर थाने के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसे थाने पहुंचने से पहले ही पकड़ने की योजना बनाई आरोपी को किया गया गिरफ्तार
गोविंद नगर थाने के पास पहुंचकर दिलीप ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला, लेकिन पुलिस ने उसे भागने के दौरान एक गली से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। दिलीप के साथी कार्यकर्ताओं ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी आगे की कार्रवाई
दिलीप सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। मामले की जांच जारी है