• Mon. Feb 24th, 2025

कानपुर चिड़ियाघर में जन्मदिन होने पर मिलेगा फ्री प्रवेश,50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में फैसला…

Report By : ICN Network
कानपुर चिड़ियाघर के रविवार को 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे। 4 फरवरी 1974 को कानपुर जू की शुरुआत हुई थी। इसको लेकर जू प्रशासन भी काफी उत्साहित है। रविवार को स्वण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इस मौके पर कानपुर प्राणिउद्यान ने अपने दर्शकों को फ्री टिकट देकर खुश करेगा। फ्री टिकट के लिए आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी दिखानी होगी।

इनको दी जाएगी फ्री टिकट

  • 1. जिसका जन्म 4 फरवरी 1974 को हुआ होगा, उन दर्शकों को प्राणि उद्यान में फ्री प्रवेश दिया जाएगा।
  • 2. जिस भी व्यक्ति का जन्म वर्ष 1974 में हुआ होगा, उन्हें टिकट में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
  • 3. 4 फरवरी (1975-2020 तक) जन्में लोगों को भी 50 प्रतिशत की छूट टिकट में दी जाएगी।
कानपुर प्राणि उद्यान के 50 वर्ष पूरे होने (गोल्डन जुबली) के अवसर 4 फरवरी को एक बड़े प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जू डायरेक्टर केके सिंह के अनुसार 4 फरवरी 1974 में कानपुर प्राणि उद्यान की सौंगात मिली थी। उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर कानपुर जू ने अपने पचास साल पूरे किए हैं। इस मौके पर 4 फरवरी को पांच किलो का केक भी काटा जाएगा। साथ ही 1974 से लेकर अब तक जितने भी डायरेक्टर तैनात रह चुके है उन्हें भी मेहमान के तौर पर बुलावा भेजा गया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *