कानपुर में पान मसाला कारोबारियों और कर विभाग के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। विभाग ने पिछले कुछ दिनों में सख्त कदम उठाते हुए प्रमुख पान मसाला फैक्ट्रियों के बाहर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए सचल दल तैनात कर दिए हैं। इस सख्ती से व्यापारियों में नाराजगी है, और वे इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं
व्यापारियों का आरोप है कि यह कार्रवाई उद्योग को दबाने की कोशिश है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पान मसाला व्यापारी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने अपने विरोध को तेज करते हुए शनिवार को एक बड़े प्रदर्शन का आह्वान किया है
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार से उद्योग जगत में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने इसे सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताया और व्यापारियों को समर्थन देने की बात कही
इस विवाद के चलते अब यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है
कानपुर की पान मसाला इंडस्ट्री, जो वर्षों से आर्थिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र रही है, इस समय अनिश्चितता और विरोध के माहौल में घिरी हुई है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मामले को कैसे संभालती है और व्यापारियों की नाराजगी को कैसे दूर करती है