कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले में शामिल दो कुख्यात शूटर भाइयों—शैरी और दिलजोत रेहल—की पहचान कर ली है, जो पंजाबी मूल के बताए जा रहे हैं और लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई–गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े रहे हैं। जांच में सामने आया है कि कैफे पर हमले में इन दोनों ने हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद कनाडा पुलिस और भारत की केंद्रीय एजेंसियां दोनों शूटरों की तलाश में संयुक्त कार्रवाई कर रही हैं और मामले पर विशेष अलर्ट जारी है।
इस केस में असली मोड़ तब आया जब भारत के लुधियाना से बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि फायरिंग का मास्टरमाइंड ‘शीपू’ नामक गैंगस्टर है, जिसने कनाडा में मौजूद अपने शूटरों को कपिल शर्मा के कैफे पर हमला करने का आदेश दिया था। मान सिंह के अनुसार, कपिल शर्मा अकेले टारगेट नहीं हैं, बल्कि यह गिरोह कनाडा की कबड्डी लीग्स, बड़े व्यवसायियों, पंजाबी संगीत उद्योग और भारत–कनाडा के बीच यात्रा करने वाले हाई-प्रोफाइल लोगों पर भी नजर रखे हुए है। पूछताछ से यह भी खुलासा हुआ है कि कबड्डी खिलाड़ियों को धमकाने और हायर करने के लिए एक संगठित “डी-कोड” वसूली सिस्टम चलाया जाता है, जिसमें करोड़ों रुपये के सौदे तय होते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भारत में बीते महीनों के दौरान लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ नेटवर्क के कई सदस्य या तो गिरफ्तार हुए हैं या एनकाउंटर में मारे गए हैं। इसके बाद गिरोह ने अपनी गतिविधियों को तेजी से कनाडा, अमेरिका और यूरोप तक फैला लिया है। कनाडा में यह गिरोह एक तरह का कॉल सेंटर जैसा नेटवर्क चला रहा है, जहां से टारगेट को धमकी भरे कॉल किए जाते हैं, वसूली के लिए दबाव बनाया जाता है और पैसे न मिलने पर गोलीबारी या परिवार को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी जाती है।
बंधु मान सिंह के संबंधों की जांच में यह भी सामने आया कि वह कनाडा में बैठकर लॉरेंस गिरोह के लिए हथियारों और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराता था। उसकी कड़ियां गोल्डी ढिल्लों गैंग, पाकिस्तानी डॉन हैरी चट्टा और ISI समर्थित ड्रोन नेटवर्क से भी जुड़ी हुई बताई गई हैं। जांच में दावा किया गया है कि भारत में ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की कई योजनाओं का संचालन इसी गैंग के माध्यम से किया जा रहा था और बंधु इस पूरी श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभा रहा था।