नोएडा। इंडियन इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में गुरु जितेंद्र महाराज के स्मृति में कार्यक्रम ,गुरु नमन ,का आयोजन प्रभा दुबे द्वारा किया गया । लय और ताल से सजे इस कार्यक्रम में कई कथक कलाकारों ने शिरकत की जिसमें नोएडा स्थित कथकनृत्यशाला की छात्राओं ने अपनी गुरु पूजा त्रिपाठी के नेतृत्व में गणेश वंदना,कजरी,कृष्ण भजन, शिव स्तुति एवं गणेश वंदना कर समा बांधा तो उन्हे बेहतरीन प्रस्तुति के लिए पद्मविभूषण नलिनी और कमलिनी ,गौरव गुप्ता एवं राजेंद्र भारती द्वारा संमानित किया गया।
दिल्ली: कथकनृत्यशाला की छात्राओं किया संमानित

नोएडा। इंडियन इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में गुरु जितेंद्र महाराज के स्मृति में कार्यक्रम ,गुरु नमन ,का आयोजन प्रभा दुबे द्वारा किया गया । लय और ताल से सजे इस कार्यक्रम में कई कथक कलाकारों ने शिरकत की जिसमें नोएडा स्थित कथकनृत्यशाला की छात्राओं ने अपनी गुरु पूजा त्रिपाठी के नेतृत्व में गणेश वंदना,कजरी,कृष्ण भजन, शिव स्तुति एवं गणेश वंदना कर समा बांधा तो उन्हे बेहतरीन प्रस्तुति के लिए पद्मविभूषण नलिनी और कमलिनी ,गौरव गुप्ता एवं राजेंद्र भारती द्वारा संमानित किया गया।