• Wed. Oct 15th, 2025

आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन

आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके तहत राजगीर–हरिद्वार जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो त्योहारों के दौरान दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी।

ट्रेन संख्या 03223 राजगीर–हरिद्वार जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 10 अक्तूबर से 26 दिसंबर तक हर शुक्रवार राजगीर से सुबह 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, 03224 हरिद्वार–राजगीर साप्ताहिक स्पेशल 11 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक हर शनिवार हरिद्वार से सुबह 7:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:15 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन नालंदा, पवापुरी रोड, बिहार शरीफ, वेना, हरनौट, बख्तियारपुर जं., फतुहा, पटना साहेब, पटना जं., दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी जं., जौनपुर जं., अयोध्या धाम जं., लखनऊ जं., शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद जं. और लक्सर जं. जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इन विशेष ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।

वंदे भारत त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुरू

उत्तर रेलवे ने वंदे भारत त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये विशेष ट्रेनें 11 अक्तूबर से 16 नवंबर 2025 तक नई दिल्ली से पटना और पटना से नई दिल्ली के बीच संचालित होंगी। रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेंगी। नई दिल्ली से पटना के लिए ट्रेन संख्या 02252 वंदे भारत त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 10:21 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों जैसे अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और बक्सर होते हुए रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, पटना से नई दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 02251 रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।ट्रेनों के समय में हुआ बदलावउत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नई समय-सारणी सोमवार से प्रभावी हो गई। रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के न्यू कूचबिहार और कोकराझार स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय संशोधित किए गए हैं।

ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नई समय-सारणी सोमवार से प्रभावी हो गई। रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के न्यू कूचबिहार और कोकराझार स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय संशोधित किए गए हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *