• Tue. Jul 1st, 2025

बांदा में अवैध खनन मामले में खाकी पर लगा दाग, कोतवाल समेत तीन पर दर्ज किया गया मुकदमा

Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा जिले से मध्य प्रदेश की सटी सीमा से अवैध खनन की शिकायतें कई बार सामने आई है। लेकिन इस अवैध खनन में खाकी भी शामिल है इसका खुलासा हुआ है। आला अधिकारी के आदेश पर कोतवाल समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनकी संलिप्त अवैध खनन कराए जाने में पाई गई है। जिन आरोपों की जांच की जा रही है।

बांदा जनपद में जहां पर RLB स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ किशोर प्रकाश सिंह, वसुंधरा कंपलेक्स इंद्रा नगर लखनऊ के अंकित गुप्ता व तत्कालीन गिरवा प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह निवासी सुभाष नगर पुखरायां थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात और एक अज्ञात के खिलाफ मध्य प्रदेश में खनन की जाने वाली मौरंग को उत्तर प्रदेश की सीमा में बांदा से प्रवेश करने व अवैध खनन परिवहन के कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगा है। इसकी पूरी जांच बांदा अपर पुलिस अधीक्षक में की थी। जांच के बाद उक्त लोगों को नोटिस जारी कर अपना बयान दर्ज करने को कहा गया था, लेकिन ना ही आरोपियों ने बयान दर्ज कारण और ना ही जांच में सहयोग किया । इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की कारवाई की जा रही है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *