• Tue. Mar 25th, 2025

Kick 2: सलमान खान के साथ सीक्वल को लेकर जैकलिन फर्नांडीस ने दी अपडेट, कहा- बेहद उत्साहित हूं

Report By : ICN Network

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने 2014 में आई सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल किक 2 को लेकर अपनी उम्मीदें जाहिर की हैं। जैकलिन का कहना है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी और वह इसके दूसरे भाग का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। जैकलिन ने जी सिने अवॉर्ड्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं इस फ्रेंचाइज़ी को लेकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि साजिद नाडियाडवाला या सलमान खान से ही होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि फिल्म जल्द बनेगी, क्योंकि किक को दर्शकों ने जबरदस्त प्यार दिया था और इसने मेरी जिंदगी बदल दी थी।

जैकलिन ने मर्डर 2, रेस 3 और ढिशूम जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता साबित की है। साल 2025 उनके लिए खास होने वाला है, क्योंकि वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जैकलिन इस हिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हाउसफुल 5 में वापसी कर रही हैं, जिसे लेकर वह बेहद रोमांचित हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म वेलकम टू द जंगल पूरी तरह से कॉमेडी से भरपूर होगी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिलने की उम्मीद है। वह मैदान वेब सीरीज़ के लिए भी काफी उत्साहित हैं, जो अप्रैल 2025 में रिलीज़ होने वाली है।

किक साल 2009 में आई तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक थी, जिसमें सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और इसके एक्शन व एंटरटेनमेंट को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब देखना होगा कि किक 2 कब तक पर्दे पर आएगी और क्या जैकलिन इसमें फिर से सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *