Report By : ICN Network (Greater Noida UP)
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दो छात्र मामूली सी बात पर आपस में भिड़ गए। घटना का वीडियो जब यूनिवर्सिटी प्रबंधन के पास पहुंचा तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है।
बीकॉम और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे थे छात्र
दरअसल, गलगोटिया यूनिवर्सिटी में मारपीट का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। जानकारी के अनुसार, बीकॉम और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे दो छात्रों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में 3 छात्र घायल हो गए। जिन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो के वायरल होने के बाद गलगोटिया यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच करवाई। तो एक स्टूडेंट विक्रांत तोमर की पहचान कर ली गई है। प्रबंधन ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
इस घटना में यूनिवर्सिटी की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि जो भी इसमें आरोपी होगा, उसके खिलाफ एक्शन होगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर टीम का गठन किया गया है।