• Sun. Oct 26th, 2025

दिल्ली: हाई प्रोफाइल स्कूल में झगड़े के बाद अपहरण की कोशिश

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 स्थित केआर मंगलम स्कूल में छात्रों के बीच हुए झगड़े ने खतरनाक मोड़ ले लिया, जब एक छात्र को पिस्टल के बल पर अपहरण करने की कोशिश की गई। सीआर पार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित छात्र को सकुशल बचा लिया और चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र उदय (बदला हुआ नाम), जो सीआर पार्क में अपने परिवार के साथ रहता है, कक्षा 11 का छात्र है। उदय ने बताया कि उसकी कक्षा के सहपाठी अंकुर (बदला हुआ नाम) का स्कूल में सौरभ (बदला हुआ नाम) से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद सौरभ के भाई सुनील (बदला हुआ नाम) ने उदय और उसके दोस्तों को फोन पर धमकी दी और हत्या की बात कही। 24 अक्तूबर को सुनील ने ग्रुप कॉल के जरिए उदय को स्कूल के बाद जान से मारने की धमकी दी। उदय ने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी, जिन्होंने सीआर पार्क थाना पुलिस से संपर्क किया।

घटना के दिन स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर करीब 2 बजे उदय जब स्कूल से बाहर निकला, तो वहां तीन एसयूवी गाड़ियां खड़ी थीं। एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सौरभ और उसका भाई रिषभ (बदला हुआ नाम) मौजूद थे। आरोपियों ने उदय को कॉलर से पकड़कर उसकी कमर पर पिस्तौल लगाई और जबरन गाड़ी में बिठाकर नोएड़ा की ओर ले जाने लगे। रिषभ ने धमकी दी कि उदय को मारकर उसकी लाश गायब कर दी जाएगी। इसी दौरान, सीआर पार्क थाना के थाना प्रभारी और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर उसे रोक लिया।

पुलिस ने उदय को सुरक्षित बचा लिया, जबकि दो अन्य गाड़ियां मौके से फरार हो गईं। पकड़ी गई गाड़ी से चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और फरार संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *