6 दिसंबर को एक व्यक्ति ने राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस को लिखित शिकायत दी कि सुबह करीब 4.30 बजे उसका 20 वर्षीय लड़का, जोकि न्यू कॉलोनी सेक्टर-7 के गुरुद्वारा में गया था। वह वापस नहीं लौटा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेंद्रा पार्क थाने में गुमशुदा होने से संबंधित धारा 127(6) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू की थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
गुरुग्राम: ग्राइंडर एप के जरिए दोस्ती करके युवक का अपहरण
6 दिसंबर को एक व्यक्ति ने राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस को लिखित शिकायत दी कि सुबह करीब 4.30 बजे उसका 20 वर्षीय लड़का, जोकि न्यू कॉलोनी सेक्टर-7 के गुरुद्वारा में गया था। वह वापस नहीं लौटा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेंद्रा पार्क थाने में गुमशुदा होने से संबंधित धारा 127(6) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू की थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

