• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: ग्राइंडर एप के जरिए दोस्ती करके युवक का अपहरण

ByAnkshree

Dec 8, 2025
ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती कर युवक का अपहरण करने के मामले में चार आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने अपहरण किए गए दो लोगों को सकुशल बरामद किया है

अपराध शाखा पालम विहार और राजेंद्रा पार्क की पुलिस ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती कर युवक का अपहरण करने के मामले में चार आरोपियों को रविवार को कुरुक्षेत्र के उमरी चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक का अपहरण के बाद 37 हजार रुपये फिरौती मांगी थी। आरोपियों से अपहरण की दो वारदात के खुलासा हुआ।

पुलिस ने अपहरण किए गए दोनों लोगों को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 11 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों की पहचान चरखी दादरी के पिचोपा कलां गांव निवासी अजय (21), दीपेश उर्फ दीपू (18), आशीष उर्फ गोलू (18) और गइराई गांव निवासी अनिल (33) के रूप में हुई है। अजय व दीपेश उर्फ दीपू आईटीआई पास है। आशीष उर्फ गोलू बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रहा है। वहीं, अनिल 12वीं कक्षा पास है।

आरोपियों द्वारा अपहरण किए गए युवक को बरामद करने के बाद उक्त युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसको ग्राइंडर एप के माध्यम से मिले थे। आरोपियों ने युवक का 6 दिसंबर को की शाम 4.30 बजे सेक्टर-9 स्थित द्वारका एक्सप्रेसवे के गोल चक्कर के पास से अपहण करके स्कॉर्पियो गाड़ी में लेकर गए और उसे नशे के इंजेक्शन देकर इसके परिवार से फिरौती मांगी। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में 140(2) बीएनएस की धारा जोड़ी है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में पीड़ित लड़के से ग्राइंडर एप के माध्यम से 10 दिन पहले ही उनकी दोस्ती हुई थी और वे आपस में बात करने लगे। 6 दिसंबर को जब पीड़ित गुरुद्वारा में पूजा करने गया तब वे पीड़ित लड़के से सेक्टर-9 स्थित द्वारका एक्सप्रेसवे के गोल चक्कर के पास मिले। वे किराये की स्कार्पियो गाड़ी में लड़के को बैठाकर अपहरण करके हरिद्वार ले जाने वाले थे। इसी दौरान आरोपियों ने पीड़ित को नशे के इंजेक्शन दे दिए और उसके परिवार से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फिरौती मांगी। फिरौती के 21 हजार रुपये मनप्रीत के बैंक खाते में, छह हजार एक अन्य खाते में और 10 हजार रुपये मामले में पीड़ित लड़के के मोबाइल के माध्यम से कुल 37 हजार रुपये फिरौती वसूल किए।

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने जिस बैंक खाते में फिरौती के 21 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए थे। वह बैंक खाता मनप्रीत के नाम से था, जिसको आरोपियों ने 6 दिसंबर को करनाल के असंध से अपहरण किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को बरामद कर कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर थाने की पुलिस के हवाले किया गया। मामले के आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए युवकों का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया।

क्या था मामला
6 दिसंबर को एक व्यक्ति ने राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस को लिखित शिकायत दी कि सुबह करीब 4.30 बजे उसका 20 वर्षीय लड़का, जोकि न्यू कॉलोनी सेक्टर-7 के गुरुद्वारा में गया था। वह वापस नहीं लौटा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेंद्रा पार्क थाने में गुमशुदा होने से संबंधित धारा 127(6) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू की थी।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )