यूपी के नोएडा में गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को नोएडा के सेक्टर-12 स्थित गुरुद्वारा द्वारा एक शहाना नगर कीर्तन का आयोजन किया गया ।
यह सुबह 10 बजे गुरुद्वारे से शुरू हुआ और कई सेक्टर्स का चक्कर लगाने के बाद दोपहर दो बजे नोएडा स्टेडियम पर जाकर खत्म हुआ । नोएडा पंजाबी समाज द्वारा एक विशाल पंडाल लगाया गया था, जहां उनका स्वागत किया गया।
पंडाल में लगभग 3000 संगत को अलग-अलग स्नैक्स और चाय वितरित की गई ।नोएडा पंजाबी समाज के महासचिव टीएस अरोड़ा ने कहा कि हमने नगर कीर्तन और भाग लेने वाली संगत के स्वागत के लिए हर चीज की व्यवस्था की थी। बड़ी संख्या में निवासी आए, जिनमें एनपीएस सदस्य वीके सेठ, राकेश कोहली, टीएस अरोड़ा, कमल इलेक्ट्रा एमपी सिंह, पीपी सभारवाल संदीप मल्होत्रा, जी ऐस चड्ढ़ा, पी ऐस चड्ढ़ा और निवासियों ने भाग लिया और गुरु जी का आशीर्वाद लिया ।