यूपी के मिर्जापुर में मेडिकल कोलज के अधीन मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहली बार घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की गई। इस तरह की सर्जरी पूर्वांचल में सिर्फ बीएचयू में ही होती है। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा कक्ष में पत्रकार वार्ता करते हुए एसआईसी डा. तरुण सिंह ने दी।डा. तरुण सिंह ने बताया कि लालगंज के पचोखर गांव निवासी 26 वर्यीय जय प्रकाश दो माह पहले हादसे में घायल हुआ था।
उसके घुटने में चोट लगी थी। वह उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल आया। घुटने के लिंगामेंट में आई समस्या का निदान प्रदेश में सिर्फ किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, मेडिकल कालेज कानपुर और बीएचयू में है। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.आरबी कमल के प्रयास से ट्रामा सेंटर के नोडल व आर्थो विभाग के विभागध्यक्ष डा. राजकुमार की टीम ने सफलता पूवर्क सर्जरी की। आर्थोस्कोपी द्वारा घुटने के एंटेयिर क्रुसियेट लिंगामेंट, पोस्टेरियल क्रुसियेट लिंगामेंट, मीडियल कोलेटरल लिंगामेेंट व स्पाट इंजरी की रिकंस्ट्रक्टीव सर्जरी की गई। पूर्वांचल में बीएचयू के बाद मंडलीय अस्पताल में ही इस तरह की सर्जरी हुई है। टीमें में बेहोशी की डाक्टर करिश्मा आदि रहे।