Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुई हिंसा और आगजनी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में 200 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 31 की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
घटना शुक्रवार रात सिद्धार्थ नगर इलाके की है, जहां भारत तरुण मंडल फुटबॉल क्लब का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। क्लब द्वारा लगाए गए बैनर और लाउडस्पीकर को लेकर कुछ स्थानीय निवासियों ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद बैनर हटाए गए और लाउडस्पीकर जब्त कर लिया गया।
इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया और कुछ में आग लगा दी गई। इस दौरान कम से कम 10 लोग घायल हो गए। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहचान किए गए 31 लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज कर लिए गए हैं और शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।