• Thu. Mar 13th, 2025

ड्रग्स केस: एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फंसाने वाले आरोपी गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट

Report By : ICN Network

बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ किला कोर्ट में 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को ड्रग्स तस्करी के झूठे मामलों में फंसाकर उनसे जबरन वसूली करने की योजना बनाते थे। जांच के दौरान पुलिस ने मिरारोड निवासी एंथनी पॉल और सिंधुदुर्ग के राजेश बाभोटे को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने मिलकर अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स केस में फंसाने के लिए शारजाह भेजा था, जहां उन्हें ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

क्रिसन परेरा, जो ‘बाटला हाउस’ और ‘सड़क 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, शारजाह सेंट्रल जेल में बंद थीं। भारतीय एजेंसियों के प्रयास से उन्हें वहां से रिहा कराया गया।

इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी एंथनी पॉल को बताया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि उसने क्रिसन परेरा को फंसाने की साजिश एक पुरानी रंजिश के चलते रची थी। कुछ साल पहले लॉकडाउन के दौरान एंथनी अपनी बहन के घर आया था, जो उसी बिल्डिंग में रहती थी जहां क्रिसन का परिवार रहता है।

उस समय क्रिसन परेरा के पालतू कुत्ते ने एंथनी को काटने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसने गुस्से में कुत्ते को कुर्सी से मार दिया था। इस घटना पर क्रिसन की मां ने एंथनी को फटकार लगाई थी। इससे पहले भी मास्क पहनने को लेकर उनकी बहस हो चुकी थी। इन्हीं घटनाओं से नाराज होकर एंथनी पॉल ने बदला लेने के लिए क्रिसन परेरा को झूठे ड्रग्स मामले में फंसाने की साजिश रची थी।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में एंथनी पॉल को मुख्य आरोपी बताते हुए कहा है कि वह पहले भी पांच लोगों के साथ इसी तरह की साजिश रच चुका है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *