Report By: ICN Network
महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना को लेकर सरकार पर विपक्ष का हमला तेज हो गया है। एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि इस योजना में 4800 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है। उनके अनुसार, कई मामलों में पुरुषों ने महिला बनकर पैसे हड़प लिए और हजारों महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंची।
सुले ने सवाल उठाया कि आखिर रजिस्ट्रेशन और केवाईसी प्रक्रिया के बावजूद फर्जी नाम योजना में कैसे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 25–26 लाख महिलाओं के नाम अब तक फर्जी पाए गए हैं और यह संख्या और बढ़ सकती है। सुले ने चेतावनी दी कि अगर इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट में जाकर PIL दायर करेंगी।
कांग्रेस नेताओं ने भी इस योजना को चुनावी हथकंडा बताते हुए सरकार पर हमला बोला। मुंबई कांग्रेस सचिव राकेश पांडे ने कहा कि चुनाव के दौरान महिलाओं से वोट तो लिए गए लेकिन बाद में उनके पैसे रोक लिए गए। वहीं, एआईसीसी सदस्य अमित शेट्टी ने खुलासा किया कि सायन-कोलीवाड़ा इलाके में 5000 से अधिक महिलाओं के खातों की जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।
सुप्रिया सुले ने सरकार से मांग की है कि वह श्वेत पत्र जारी करे और मामले की जांच SIT से कराए ताकि पूरे घोटाले की सच्चाई सामने आ सके।