• Sun. Aug 24th, 2025

नोएडा:12 महीने में जमीन को करना है साफ

IIT ने टेंडर दस्तावेज को किया अप्रूव, 12 महीने में जमीन को करना है साफ

सेक्टर-145 अस्थाई डंप साइट को खाली कराया जाना है। ड्रोन सर्वे में सामने आया था कि अब भी करीब 3.53 लाख टन वेस्ट डंपिंग साइट पर है। रोजाना करीब 1200 टन वेस्ट और आ रहा है। ये वेस्ट सेक्टर और गांवों का है। प्राधिकरण ने बताया कि 5 लाख टन वेस्ट का निपटारा प्राधिकरण कराएगा। इसके बाद ही जमीन को रि क्लेम किया जा सकता है। इसके लिए प्राधिकरण ने एनआईटी जारी करने से पहले आईआईटी रूढ़की को इसकी जांच के लिए भेजा था। वहां से अप्रूवल आ गया है। अब टेंडर से कंपनी का चयन किया जाएगा।

वर्तमान में डंप साइट पर कूड़े का निपटारा अल्फा थर्म लिमिटेड कंपनी कर रही है। कंपनी बायोरेमीडियेशन पद्यति से कूड़े का निपटारा करती है। 30 नवंबर 2022 को कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया गया। जून 2024 तक 5 लाख टन और वेरिएशन के बाद अतिरिक्त 5 लाख टन यानी कुल 10 लाख टन वेस्ट का निपटारा कर चुकी है। इसके बाद भी साइट पर 3.53 लाख टन वेस्ट पड़ा है।

इसमें से 1.50 लाख टन वेस्ट का निपटारा अल्फा थम कंपनी कर रही है। बाकी 2.03 लाख टन और रोजाना वेस्ट का निपटारा चयनित होने वाली कंपनी करेगी।

बारिश की वजह से काम धीमा हो गया था। लेकिन इसके थमते वेस्ट के निपटारे का काम तेज गति से होगा। प्राधिकरण ने बताया कि एक दिन की बारिश के बाद अगले सात दिनों तक वेस्ट गीला होने से इसके निपटारा करने में समय लगता है। जिससे वेस्ट के निपटारा होने में समय लगेगा।

एक बार पूरा वेस्ट का निपटारा हो जाएगा तो जमीन को रि क्लेम किया जा सकेगा। वर्तमान में करीब 69 हजार 900 वर्गमीटर जमीन को रि क्लेम किया जा चुका है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *