यमुना प्राधिकरण के दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया विश्वविद्यालय व सुपरटेक अपकंट्री के पीछे प्राधिकरण की आवंटित संस्थागत की जमीन को आबादी बात कर कई लोगों को प्लॉट बेच दिए थे। चहारदीवारी निर्माण के लिए महिला प्रॉपर्टी डीलर ने ईंट डालकर जेसीबी से कच्चे रास्ते बना दिए थे। मामले की शिकायत उधम नागर व आवंटी रवि नागर समेत अन्य ने की थी। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दनकौर में आवंटित प्लॉट की भूमि पर अतिक्रमण होने और अधिसूचित जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने आदि की शिकायत की गयी थी
अधिकारियों से जांच कराकर अतिक्रमण चिह्नित किया गया और संस्थागत प्लॉट पर निर्माण सामग्री पड़ी थी। उसके बाद प्राधिकरण दस्ते के साथ करीब 46000 वर्ग मीटर से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान अवैध रूप से खड़ी की गई टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां तथा अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए।

