पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात उदित सोनी अपने मित्र चेतन और कुलदीप के साथ शराब का सेवन कर हॉस्टल लौटा था। इस दौरान हॉस्टल प्रबंधन ने उसे शराब पीकर आने पर फटकार लगाई और अनुशासनहीनता के आरोप में उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर उसके पिता विजय सोनी को भेज दी। वीडियो मिलने के बाद पिता ने फोन पर उदित को कड़ी फटकार लगाई और पढ़ाई में लापरवाही व अनुशासनहीनता को लेकर नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही। पिता की डांट से बाद उठाया खौफनाक कदम
आरोप है कि पिता की डांट और घर बुलाए जाने की चेतावनी से उदित मानसिक रूप से काफी आहत हो गया। इसी तनाव और क्षोभ में उसने देर रात हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा ली। गिरने की आवाज सुनकर छात्र और स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के इस कदम के बाद पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। कुछ छात्रों और हॉस्टल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे पूरे घटनाक्रम की सटीक जानकारी सामने आ सके।
हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
हॉस्टल में लगे कैमरे की भी जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आवश्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। फिलहाल हॉस्टल परिसर में शांति व्यवस्था कायम है। छात्र की आत्महत्या से भड़का आक्रोश, हॉस्टल में तोड़फोड़
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्र की मौत से आक्रोशित छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल के बाहर खड़ी बसों के शीशे तोड़ दिए और परिसर में रखे अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल संचालक के गलत व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के चलते ही छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र होकर नॉलेज पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन करने लगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। वहीं सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जिससे कोई अप्रिय स्थिति न बने। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।।आत्महत्या के कारणों की पड़ताल के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

