• Fri. Aug 29th, 2025

लातूर में सूटकेस से मिली युवती की लाश, इलाके में फैली दहशत — पहचान अब भी रहस्य

Report By: ICN Network

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। वाढवणा थाना क्षेत्र के शेलगाव के पास नहर किनारे एक नीला सूटकेस मिला, जिसके अंदर से तेज बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला, तो अंदर एक युवती का शव बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच है। शव पर गहरे चोटों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि उसके साथ अत्याचार करने के बाद हत्या की गई। शव सड़ी-गली अवस्था में था और आधा सूटकेस पानी में डूबा हुआ था। यह साफ संकेत देता है कि अपराधियों ने जानबूझकर सबूत छिपाने की कोशिश की।

लातूर पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और गुमशुदा लोगों के हालिया रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर सभी सबूत इकट्ठा किए हैं। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती किसी अच्छे परिवार से हो सकती है, क्योंकि उसके कपड़े और मिला हुआ सूटकेस दोनों ब्रैंडेड थे। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

इस सनसनीखेज मामले ने पूरे लातूर में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी के पास युवती की पहचान या घटना से जुड़ी जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *