• Sat. Dec 21st, 2024

नीतीश के NDA में जाने से नेताओं ने ली राहत की सांस… इतने खुश क्यों है INDIA गठबंधन के नेता ?

ByICN Desk

Jan 30, 2024

Report By : Himanshu Garg (Political News)

बिहार की राजनीति में 28 जनवरी 2024, दिन रविवार, ये दिन और तारीख एक बार फिर से बड़ा बदलाव लेकर आई। क्योंकि इस दिन नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एक बार फिर NDA का दामन थामा और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश के पाला बदलते ही विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के नेता उन पर निशाना साधते नजर आ रहे है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बार फिर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए बिहार के किशनगंज में मीडियाकर्मियों से बात की और कहा नीतीश के एनडीए में शामिल होने से इंडिया गठबंधन के कई नेता राहत की सांस ले रहे हैं, एनडीए में नीतीश की वापसी से इंडिया गठबंधन को उनसे मुक्ति मिल गई।

नीतीश के जाने से खुश है INDIA गठबंधन के नेता
कांग्रेस नेता ने आगे कहा नीतीश के अलग होने से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनके जाने से लोग खुश हैं और भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि अच्छा है नीतीश से मुक्ति मिल गई। पिछले दो तीन महीनों में उनका व्यवहार विश्वास के लायक नहीं था। उनके मन में क्या चल रहा है वो क्या योजना बना रहे थे हम लोग इस बात का पता नहीं लगा सके। इस दौरान उन्होंने आया राम गया राम को आया कुमार, गया कुमार में बदल दिया।

PM मोदी पर भी बोला हमला
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता के निशाने पर सिर्फ सीएम ही नहीं बल्कि PM मोदी भी आए। उन्होंने PM मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन सबके पीछे पीएम मोदी का ही मास्टरमाइंड उन्होंने ही विश्वासघात के विशेषज्ञ यानी नीतीश कुमार के जाने का समय तय किया था।

यात्रा को मिल रहा लोगों का समर्थन
वहीं दूसरी तरफ जयराम रमेशे ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोग बड़ी तादाद में यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। बिहार पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अररिया में लोगों ने जोरदार स्वागत किया है। असम, बंगाल की तरह बिहार में भी यात्रा को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *